IND vs AUS Day 4 LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का बड़ा टारगेट दिया है। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट सिर्फ 12 रन पर ही गिर चुके हैं। अब भारत की चौथे दिन कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट करते हुए जीत दर्ज करने पर होगी।
latest cricket news ……
india Vs australia 1st test scorecard ….
हेड शतक के करीब
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 ओवर में 150 के पार कूद गया है। ट्रेविस हेड धीरे-धीरे अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं। मार्श भी दूसरे छोर पर अच्छा साथ दे रहे हैं। भारतीय टीम को काफी देर से विकेट की तलाश है।
ट्रेविस हेड शतक से चूके
ट्रेविस हेड शतक से चूके। ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका। बुमराह ने खाते में गई तीसरी सफलता। हेड 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह एक बड़ी साझेदारी टूट गई है। अब टीम इंडिया पर्थ टेस्ट में जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है।
नीतीश रेड्डी को मिली पहली सफलता
नीतीश रेड्डी को टेस्ट में अपना डेब्यू विकेट मिल गया है। रेड्डी ने मिचेल मार्श को 47 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम इंडिया अब ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है।
हेड शतक की ओर अग्रसर
ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखा रही है। हेड 75 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
मार्श ने जड़ा सिक्स
मिचेल मार्श ने हर्षित राणा को जड़ा सिक्स। मार्श और हेड ने तेजी से 34 रनों की साझेदारी कर ली है। भारत को लगातार अंतराल पर विकेट चटकाने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचा 100 के पार
लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। ट्रेविस हेड 63 और मिचेल मार्श 5 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 430 रनों की दरकार है। टीम इंडिया को जीत के लिए 5 विकेट चटकाने हैं
हेड ने जड़ा अर्धशतक
ट्रेविस हेड ने एक छोर पर डटे हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आया ये पहला अर्धशतक है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेविस हेड कितनी देर तक क्रीज पर टिक पाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे होने वाले हैं। हालांकि लक्ष्य से मेजबान अभी भी 400 से ज्यादा रन दूर हैं।
सिराज ने तोड़ी साझेदारी
मोहम्मद सिराज ने आखिकरकार हेड और स्मिथ की साझेदारी को तोड़ दिया है। सिराज ने स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्मिथ विकेट के पीछे पंत के हाथों में लपके गए। वह 17 रन बनाकर आउट हुए।
अर्धशतक के करीब हेड
23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 77 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। हेड अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गए हैं। भारत को इस साझेदारी को तोड़ना ही होगा वरना मुश्किल हो सकती है।
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच 50 रन की साझेदारी
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। ट्रेविस हेड 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, स्मिथ 17 रन के स्कोर पर हैं।
स्टीव स्मिथ बाल-बाल बचे
बाल-बाल बचे स्टीव स्मिथ। पैड पर लगी गेंद। अंपायर ने अपील को नकारा और रिव्यू के लिए गए कप्तान बुमराह। रिप्ले में साफ हुआ कि बॉल विकेट के काफी करीब से निकली।
11 ओवर समाप्त
ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 4 विकेट खोकर 27 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। स्टीव स्मिथ 6 और ट्रेविस हेड 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम की कोशिश जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम को समेटने की है।
सिराज को मिली दिन की पहली सफलता
चौथे दिन के खेल का आगाज होते ही ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग गया है। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को दिखाया पवेलियन का रास्ता। ख्वाजा सिर्फ 4 रन बना सके।
भारत ने कसा शिकंजा
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने महज 12 रन के अंदर अपने 3 बड़े बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।
चौथे दिन के खेल का कुछ देर में आगाज
पर्थ टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने की होगी ताकि सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की जा सके।














































