IND vs BAN: धरती को खोद कर यशस्वी जयसावल ने पकड़ लिया गेंद, कभी-कभी देखने को मिलता है ऐसा कैच!

parmodkumar

0
15

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने कमाल का कैच लपका। आकाशदीप सिंह की गेंद पर यशस्वी ने स्लिप में जिस तरह से कैच लिया उसे देखकर किसी को यकीन नहीं हो पाया था। पहली नजर में ऐसा लगा था कि गेंद जमीन से लग गई है।

कानपुर: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। आकाशदीप सिंह की गेंद पर यशस्वी ने एक हैरतअंगेज कैच लपका। यशस्वी का यह कैच इतना बेहतरीन था कि अंपायर को भी उस पर यकीन नहीं हुआ। पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर आकाशदीप ने बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर हसन को ऐसा छकाया कि वह जैसे-तैसे गेंद तक अपना बैट लेकर जा सके, लेकिन तब काफी देर हो चुकी थी।

जाकिर हसन आकाशदीप की गेंद पर शॉट कनेक्ट ही नहीं क पाए। ऐसे में गेंद बैट का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े यशस्वी के पास चली गई। यशस्वी ने भी चपलता दिखाते हुए डाइव लगाकर गेंद को अपने हथेली में जकड़ लिया। पहली नजर में ऐसा लगा कि गेंद ग्राउंड को छू गई है, लेकिन यशस्वी और स्लिप में खड़े फील्डरों को यकीन था कि कैच पूरी तरह से क्लीन है। थर्ड अंपायर ने भी यशस्वी के कैच को सही पाया और इस तरह बांग्लादेश को पहला झटका लगा।

24 गेंद में खाता नहीं खोल पाए थे जाकिर हसन

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन क्रीज पर आने के बाद से ही संघर्ष करते हुए दिखे। शादमान के साथ मिलकर जाकिर ने कुल 24 गेंद का सामना किया, लेकिन इस दौरान वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। क्रीज पर इतना लंबा वक्त बिताने के बावजूद एक भी रन नहीं बना पाने से जाकिर हसन काफी निराश थे। हालांकि, इस दौरान बांग्लादेश के लिए शदमान इस्लाम ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया।

भारत ने लिया था टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी

बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया दो मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से मात दी थी। इस टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह कानपुर में जीत दर्ज कर 2-0 से सीरीज को अपने नाम करें।

जाकिर हसन आकाशदीप की गेंद पर शॉट कनेक्ट ही नहीं क पाए। ऐसे में गेंद बैट का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े यशस्वी के पास चली गई। यशस्वी ने भी चपलता दिखाते हुए डाइव लगाकर गेंद को अपने हथेली में जकड़ लिया। पहली नजर में ऐसा लगा कि गेंद ग्राउंड को छू गई है, लेकिन यशस्वी और स्लिप में खड़े फील्डरों को यकीन था कि कैच पूरी तरह से क्लीन है। थर्ड अंपायर ने भी यशस्वी के कैच को सही पाया और इस तरह बांग्लादेश को पहला झटका लगा।