IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आज घोषित हो सकती है भारतीय टीम, पंत-शमी को मिलेगा मौका?

parmodkumar

0
15

भारतीय टीम इस साल अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज के लिए तैयार है। भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। टी20 सीरीज के लिए पहले ही टीम घोषित हो चुकी है और अब वनडे सीरीज के लिए शनिवार को टीम का एलान हो सकता है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली टीम आज टीम का चयन कर सकती है।

गिल की होगी वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से शुभमन गिल की वापसी हो सकती है जो चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। गिल की अनुपस्थिति में उस सीरीज में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी, लेकिन अब यह तय है कि गिल ही दोबारा टीम के कप्तान होंगे। 2027 वनडे विश्व कप को देखते हुए इस बात की उम्मीद कम है कि भारत टीम में कोई बदलाव करेगा।

केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद
रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में होंगे, लेकिन ऋषभ पंत को लेकर संशय बरकरार है। ये भी माना जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज से आराम दे। पंत टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं, लेकिन सीमित ओवर के प्रारूप में उनकी कहानी अलग है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार वनडे मैच अक्तूबर 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पंत पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। ऐसा नहीं है कि पंत को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं क्योंकि केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं।
वनडे में राहुल की काबिलियत पर सवाल उठाना मुश्किल है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, वह स्थिरता, फिनिशिंग क्षमता और जरूरत पड़ने पर ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसके विपरीत पंत की आक्रामक शैली 50 ओवर के प्रारूप में लगातार कारगर साबित नहीं हुई है। घरेलू क्रिकेट में विकल्पों की मौजूदगी से मामला और भी जटिल हो जाता है। ईशान किशन ने दिसंबर 2025 में झारखंड के लिए 125 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट में दो अर्धशतक और एक शतकीय पारी भी खेली। शानदार फॉर्म में चल रहे कई दावेदारों के इंतजार में पंत को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुनना एक जोखिम भरा फैसला साबित हो सकता है।
शमी कर पाएंगे वापसी?
वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए अगर बुमराह और हार्दिक को आराम मिला तो मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रामण में मोहम्मद सिराज भी अपनी जगह बना सकते हैं। शमी पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपना दम दिखाया है। वहीं, यह भी देखना होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ अपनी जगह बरकरार रख पाते हैं या नहीं। गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर चार पर खेलते हुए अपना पहला वनडे शतक लगाया था।