वडोदरा: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। 11 जनवरी को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी वडोदरा पहुंच चुके हैं। सीरीज से पहले खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। मैदान पर मेहनत करने के साथ ही विराट कोहली मौज मस्ती करने में भी पीछे नहीं रहते। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले वडोदरा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
विराट ने अर्शदीप को कॉपी किया
अभ्यास के दौरान विराट कोहली अपने ही रंग में नजर आए। वह साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक कर रहे थे, हाई-फाइव दे रहे थे और हंसी-मजाक कर रहे थे। इस दौरान वह टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नकल करते नजर आए। विराट अर्शदीप के दौड़ने की नकल उतार रहे थे। यह देखकर सभी खिलाड़ियों की हंसी निकल गई। पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है।
दमदार फॉर्म में चल रहे विराट
विराट कोहली अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो वनडे मैचों में वह खाता खोले बिना आउट हुए थे। इसके बाद सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने नाबाद फिफ्टी लगाई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में विराट ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया। वह करीब 16 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे। दिल्ली के लिए विराट ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।
विराट ने सीरीज शुरू होने से पहले नेट्स पर भी जमकर पसीना बहाया। रोहित शर्मा ने भी लंबे समय तक बल्लेबाजी की। वडोदरा के स्टेडियम पर यह पहला पुरुष इंटरनेशनल मैच होगा। इस सीरीज से कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी वापसी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे।














































