डरबन: 3 मैच की टेस्ट सीरीज घर पर न्यूजीलैंड से गंवाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है। हालांकि टी20 टीम टेस्ट टीम से पूरी तरह से अलग है। सभी युवा प्लेयर्स इस सीरीज का हिस्सा होने वाले हैं। एक बार फिर भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। सीरीज का पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में 8 नवंबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। ऐसे में किस प्लेइंग 11 के साथ भारत उतर सकता है
कौन होंगे भारत के ओपनर्स?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में ओपनिंग अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों ने हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी साथ में ओपनिंग की थी। संजू ने पारी का आगाज करते हुए दमदार शतक भी हैदराबाद में ठोका था।
किन गेंदबाजों पर टीम इंडिया जताएगी भरोसा
भारतीय टीम अक्षर पटेल के अलावा दूसरे स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को खिला सकती है। इसी के साथ वह रवि बिश्नोई को भी मौका दे सकते हैं। पेसर्स के रूप में अर्शदीप सिंह और आवेश खान खेल सकते हैं। इस तरह टीम इंडिया के पास गेंदबाजी में 3 पेस और 3 स्पिन के विकल्प हो जाएंगे।
भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका- रयान रिकेल्टन, रीजा हैंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, ओटनील बार्टमन, पेट्रिक क्रूगर।