IND vs UAE Weather: क्या भारत-यूएई मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें मौसम का कैसा रहेगा हाल; पिच रिपोर्ट

parmodkumar

0
31

एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में जब भारत और यूएई आमने-सामने होंगे, तब मौसम कोई बाधा नहीं डालेगा। दुबई में मैच के दौरान तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, नमी (ह्यूमिडिटी) करीब 65 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को हल्की दिक्कत हो सकती है।

पिच रिपोर्ट
भारत और यूएई के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही बराबर मदद देती है, लेकिन स्पिनर मैच की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि इस मैदान पर टी20 मुकाबलों में औसत स्कोर 144 रन के आसपास रहा है। तेज गेंदबाजों ने यहां अब तक लगभग 64 प्रतिशत विकेट अपने नाम किए हैं। स्टेडियम के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सिर्फ 40 प्रतिशत बार जीत मिली है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 59 प्रतिशत बार सफलता हासिल की है।

यूएई में भारतीय मूल के 6 खिलाड़ियों का दबदबा
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपनी शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलने जा रही है। इस दिलचस्प मुकाबले की एक अनूठी विशेषता यह है कि यूएई टीम में छह भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। ये वही खिलाड़ी हैं- हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह, ध्रुव पराशर, अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा और राहुल चोपड़ा। इस गिनती से साफ है कि भारत के खिलाफ यह मैच यूएई टीम के लिए भावनात्मक रूप से भी बेहद खास होने वाला है।

भारतीय मूल के खिलाड़ी: यूएई टीम की रीढ़
यूएई की टीम में इन भारतीय मूल के खिलाड़ियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि देश की क्रिकेट गहराई में भारतीय समुदाय की पैठ है। ये खिलाड़ी यूएई की राष्ट्रीय टीम में मुख्य भूमिका निभाते हैं और भारत के खिलाफ खेलते हुए अपनी पहचान बना रहे हैं। यह मुकाबला उनके लिए प्रेरणा और गर्व दोनों का स्रोत होगा।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 चुनने में उलझन
भारत के लिए इस मैच में अंतिम एकादश चयन एक चुनौतीपूर्ण काम है। खासकर संजू सैमसन की जगह तय करना मुश्किल हो गया है क्योंकि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग जोड़ी का हिस्सा बन सकते हैं। इससे सैमसन को फिलहाल बाहर का रास्ता नजर आता है। नंबर तीन की भूमिका तिलक वर्मा के पक्ष में रही, जिन्हें इस स्थान पर प्राथमिकता दी जा रही है।