एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में जब भारत और यूएई आमने-सामने होंगे, तब मौसम कोई बाधा नहीं डालेगा। दुबई में मैच के दौरान तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, नमी (ह्यूमिडिटी) करीब 65 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को हल्की दिक्कत हो सकती है।
पिच रिपोर्ट
भारत और यूएई के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही बराबर मदद देती है, लेकिन स्पिनर मैच की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि इस मैदान पर टी20 मुकाबलों में औसत स्कोर 144 रन के आसपास रहा है। तेज गेंदबाजों ने यहां अब तक लगभग 64 प्रतिशत विकेट अपने नाम किए हैं। स्टेडियम के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सिर्फ 40 प्रतिशत बार जीत मिली है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 59 प्रतिशत बार सफलता हासिल की है।