IND vs WI Live Score:सिराज ने चार और बुमराह ने तीन विकेट झटके,वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

parmodkumar

0
31

Cricket Score Today IND vs WI Test 2025 :

 आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह दोनों टेस्ट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रही है।

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज 162 रन पर ऑलआउट

वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। टीम साढ़े चार घंटे के अंदर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। इसी के साथ अंपायर ने समय से पहले ही चायकाल का एलान किया।

वेस्टइंडीज की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती घंटे में ही 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (12) और एलिक एथनाजे (13) को पवेलियन भेजा। जबकि बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को आउट किया। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। होप को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया और उनके विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच का फैसला किया। होप ने 26 रन बनाए। दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज ने कप्तान रोस्टन चेज 24 रन बनाकर सिराज के शिकार बने। फिर सुंदर ने खेरी पियरे (11) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बुमराह ने दो घातक यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को क्लीन बोल्ड किया। कुलदीप ने वॉरिकन (8) को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराया और वेस्टइंडीज की पारी को 162 रन पर समेट दिया।

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को नौवां झटका

153 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को नौवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने जस्टिन ग्रीव्स के बाद जोहान लेन को क्लीन बोल्ड किया। वह एक रन बना सके। यह इस टेस्ट में बुमराह का तीसरा विकेट रहा। फिलहाल जेडन सील्स और जोमेल वॉरिकन क्रीज पर हैं।

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को आठवां झटका

वेस्टइंडीज को 150 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने जस्टिन ग्रीव्स को क्लीन बोल्ड किया। वह 32 रन बना सके। फिलहाल जोमेल वॉरिकन और जोहान लेन क्रीज पर हैं।

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को सातवां झटका

वेस्टइंडीज को 144 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने खैरी पियरे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 11 रन बना सके। फिलहाल जोमेल वॉरिकन और जस्टिन ग्रीव्स क्रीज पर हैं।

ग्रीव्स-पियरे के बीच साझेदारी

ग्रीव्स और पियरे के बीच सातवें विकेट के लिए साझेदारी पनप रही है। सिराज की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को छह झटके दिए हैं। ग्रीव्स और पियरे ने हालांकि मोर्चा संभाले रखा है।

 वेस्टइंडीज को छठा झटका

मोहम्मद सिराज ने रोस्टन चेज को आउट कर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया है। सिराज अब तक पहली पारी में चार विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई है और उसने 105 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं। चेज 43 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल जस्टिन ग्रीव्स और खैरी पियरे मौजूद हैं।