भारत ने वेस्टइंडीज में हासिल किया अपना सबसे बड़ा लक्ष्य, जीती वनडे सीरीज

Parmod Kumar

0
126

भारत ने त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल में खेला गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारत ने पहले वनडे में 3 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में 8 विकेट पर 312 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। यह वेस्टइंडीज में किसी भी टीम की तीसरी सबसे बड़ी चेज भी है। इस मामले में इंग्लैंड पहले नंबर पर है। उसने 2019 में 361 रन बनाकर मैच जीता था। दूसरे नंबर पर श्रीलंका है। श्रीलंका ने 2003 में 313 रन बनाकर वेस्टइंडीज को हराया था। अब भारत ने 312 रन बनाकर मैच जीता है। एशिया के बाहर भारत ने वनडे इंटरनेशनल में 5वीं बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है। इससे पहले उसने 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया था। भारत ने 2002 में लॉर्ड्स और 2007 में द ओवल में इंग्लैंड और 2012 में होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य को हासिल किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे की बात करें तो भारत की इस जीत में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। अक्षर पटेल ने 35 गेंद में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली। अक्षर ने इससे पहले 9 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया था। वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज शाई होप (115 रन) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन) के 6 छक्के जड़ित अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट पर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। हालांकि, श्रेयस अय्यर (63 रन) और संजू सैमसन (54 रन) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी के बाद अक्षर पटेल ने अंत में टीम को जीत तक पहुंचाया। अक्षर पटेल के छक्के से टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर सीरीज जीत ली।