होम Bollywood भारत का कोई धर्म नहीं, शाहरुख खान का पुराना बयान वायरल बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
वहीं, सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख फैंस के साथ भी जुड़े रहते हैं। इसी बीच एक्टर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत का कोई एक धर्म नहीं है, बल्कि सभी धर्म एकसाथ मिलकर देश की एक बेहद सुंदर बनाते हैं
शाहरुख खान ने धर्म पर दिया था बयान
पठान एक्टर का जब तक है जान फिल्म के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें धर्म की देश के विविध धर्म और एकता के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान ने कहा था कि ‘हमारे देश में कुल 1600 भाषाएं और उपभाषाएं हैं। और 10-15 किलोमीटर के अंदर ही डायलेक्ट्स बदल जाता है। मुझे नहीं पता की दुनियाभर में कितने सारे धर्म हैं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हमारे देश का कोई एक धर्म नहीं है। बल्कि सभी धर्म एकसाथ मिलकर देश की एक बेहद खूबसूरत पेंटिंग बना देते हैं। सभी रंग एक-दूसरे के साथ मिले-जुल जाते हैं। आप इसमें से एक रंग को हटा दीजिए या फिर एक रंग को दूसरे से बेहतर कहने लग जाइये तब तो पूरी पेंटिंग ही बिगड़ जाएगी।’
केआरके ने की शाहरुख की तारीफ
वहीं बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाईजान शाहरुख खान ये सच है कि आप लास्ट ऑफ द स्टार्स हैं। ये भी सच है कि आप किंग खान हैं। ये भी सही है कि आप बॉलीवुड के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। और सच बात तो ये है कि आपने हम सबकी इज्जत रखली। अल्लाह आपको और नवाजे। आमीन!
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok