पेरिस ओलंपिक 2024 में ग्रुप बी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम सोमवार (29 जुलाई) को यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में 2016 रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना का सामना करेगी। उसकी नजर जीत की लय बरकरार रखने की होगी।
टोक्यो में पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम इस बार पदक का रंग बदलना चाहेगी। पेरिस ओलंपिक की बात करें तो प्रतियोगिता में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम पहले क्वार्टर में पिछड़ गई थी, लेकिन तीसरे क्वार्टर के अंत तक 2-1 की बढ़त लेकर शानदार वापसी की।
अंतिम क्वार्टर में न्यूजीलैंड के बराबरी करने के बाद हरमनप्रीत सिंह ने अपने ड्रैग फ्लिक का कमाल दिखाया और 3-2 के स्कोर के साथ भारत की झोली में जीत डाल दी। दूसरी ओर, अर्जेंटीना अपने शुरुआती मुकाबले में दिग्गज ऑस्ट्रेलिया से 0-1 से हारने के बाद इस मैच में उतरेगा। अर्जेंटीना के मैच के बाद भारत अपने अन्य पूल बी मुकाबलों में आयरलैंड (30 जुलाई), बेल्जियम (1 अगस्त) और ऑस्ट्रेलिया (2 अगस्त) से भिड़ेगा।