India vs Australia Nagpur Test Score: जडेजा ने तोड़ दी ऑस्ट्रेलिया की कमर, 109 रनों पर आधी टीम सिमटी

Parmod Kumar

0
116

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले का पहला दिन है और दूसरे सेशन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। पीटर हैंड्सकॅम्ब क्रीज पर हैं। स्टीव स्मिथ 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। यह जडेजा का तीसरा विकेट है। जडेजा ने मैट रैनशॉ (0 रन) और मार्नस लाबुशेन को 49 रन पर आउट किया। लाबुशेन को केएस भरत ने स्टंपिंग किया। यह भरत के करियर की पहली इंटरनेशनल स्टंपिंग है। लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इससे पहले, डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। शमी ने इंटरनेशनल करियर का 400वां विकेट लिया है। उस्मान ख्वाजा (एक रन) को मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर LBW कर दिया। जडेजा के अलावा शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिले।

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का स्कोरकार्ड

पहला : मिलाजुला रहा सेशन…76 रन बने, दो विकेट भी गिर
पहले दिन का पहला सेशन मिला जुला रहा। इसमें 76 रन बने। जबकि दो विकेट भी गिरे। मैच की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 2 रन पर दो झटके दिए। यहां ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर एक-एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • पहला : मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर उस्मान ख्वाजा को LBW कर दिया।
  • दूसरा : तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।
उस्मान ख्वाजा के विकेट का जश्न मनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी।
उस्मान ख्वाजा के विकेट का जश्न मनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), 
केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मरफी और स्कॉट बोलैंड।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के जामथा में खेला जाना है। खबर आ रही है कि इस मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ने जो पिच तैयार करवाई थी वह भारतीय टीम मैनेजमेंट को पसंद नहीं आई। VCA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इसके बाद मुकाबले के लिए दूसरी पिच को तैयार किया गया।

मुकाबले से पहले रणनीति बनाने भारतीय टीम के खिलाड़ी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज रोहित शर्मा के कप्तानी करियर का पहला सबसे बड़ा टेस्ट होगा। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। फरवरी 2022 में कप्तानी मिलने के बाद रोहित 2 ही टेस्ट में भारत की कप्तानी कर सके। इस बीच इंजरी के कारण वे इंग्लैंड और बांग्लादेश में 3 टेस्ट नहीं खेल सके।