भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया पहला वनडे मैच ड्रॉ रहा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन आउट हो गई। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था।
एक समय में भारतीय टीम को तीन ओवर में 1 रन चाहिए थे और 2 विकेट बाकी थे। कप्तान चरिथ असलंका ने दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर मैच टाई करा दिया। चरिथ ने 48वें ओवर में शिवम दुबे को चलता किया। अगली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह का पवेलियन का रास्ता दिखाया। असलंका के अलावा हसरंगा ने 3 विकेट झटके।
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के 75 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशीप में शुभमन का खास योगदान नहीं रहा। उन्होंने 35 गेंदों में 16 रन बनाए। रोहित पूरे फॉर्म में थे और 33 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की।
डुनिथ वेलालगे ने शुभमन गिल को आउट कर इस साझेदारी को ब्रेक किया। कुछ देर बाद रोहित को LBW कर दिया। वाशिंगटन सुंदर कुछ खास नही कर सके और 5 रन पर धनंजय का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। वानिंदु ने कोहली (24) को आउट कर इस पार्टनरशीप को तोड़ दिया।
श्रेयस अय्यर 23 रन पर असिथा का शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 31 बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 33 पर आउट हुए। शिवम दुबे टीम को जीत के करीब ले आए, लेकिन मैच जीता नहीं पाए।