पंजाब के पकानकोट जिले में भारतीय सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश।

Parmod Kumar

0
428

पंजाब के पठानकोट जिले के पास सुबह भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर क्रैश होते हुए सीधा रणजीत सागर डैम में जा गिरा. मिली जानकारी के अनुसार क्रैश हुए आर्मी हेलीकॉप्टर में एक पायलट और को-पायलट सवार थे. लेकिन क्रैश से पहले ही दोनों इस हादसे से बचने में कामयाब हो गए. हालांकि उन दोनों की अभी तलाश की जा रही है लेकिन पुलिस के मुताबिक हेलीकॉप्टर जब रणजीत सागर डैम में क्रैश हुआ तो इस दौरान उसके अंदर किसी के भी होने की संभावना नहीं है. फिलहाल सेना के जवानों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह दुर्घटना आज यानी मंगलवार सुबह लगभग 10.20 मिनट के आसपास हुई. सेना के एवन स्क्वाड्रन के इस हेलीकॉप्टर ने मामून कैंट से उड़ान भरी थी. क्रैश होने के दौरान हेलीकॉप्टर रणजीत सागर डैम के काफी निकट था. मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी से टकराने के कारण यह सीधा डैम में जा गिरा.

ऐसा ही मामला आया था सामने 

मई के आखिरी महीने में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जिसमें पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना में रात करीब 1-2 बजे के बीच फाइटर जेट मिग 21 क्रैश होने की खबर आई थी. जेट में सवार पायलट अभिनव ने मिग 21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा के लिए उड़ान भरी थी. बाघापुराना के पास लंगियाना खुर्द गांव में यह विमान क्रैश हो गया.

वायुसेना ने बताया कि पायलट अभिनव चौधरी की इस हादसे में गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. IAF ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा वह पायलट के परिवार के साथ खड़े हैं. मिग-21 लड़ाकू विमानों को ‘उड़ता हुआ ताबूत’ कहा जाता है. 1963 में ये विमान वायुसेना में कमीशन हुए थे. इसके बाद उनकी संख्या वायसेना में 872 हो गई.