भारतीय नौसेना ने इंडियन ऑयल के साथ मिलाया हाथ, हाइड्रोजन फ्यूल सेल बसों की करेगी टेस्टिंग

parmod kumar

0
29

इस पहल का लक्ष्य भारी शुल्क वाले ई-मोबिलिटी के लिए हाइड्रोजन और ईंधन सेल तकनीक को बढ़ावा देना है। जिससे भारतीय नौसेना को कंपनी के सहयोग से इस तकनीक के मूल्यांकन में अग्रणी के रूप में स्थापित किया जाएगा।

कंपनी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। समझौता ज्ञापन (MoU) दोनों संस्थाओं के बीच नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एस एम वैद्य और इंडियन ऑयल और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान नई दिल्ली के नौसेना भवन में भारतीय नौसेना के लॉजिस्टिक्स नियंत्रक वाइस एडमिरल दीपक कपूर और इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक डॉ कन्नन चंद्रशेखरन के बीच हुआ।

तेल प्रमुख के साथ सहयोग पर बोलते हुए, भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा, “इंडियनऑयल और भारतीय नौसेना के बीच की साझेदारी विश्वास के एक अटूट बंधन पर बनी है। हम हाइड्रोजन बसों में से एक का परीक्षण करेंगे और बड़ी संख्या में पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को तैनात करने की आशा कर रहे हैं।
और मैं भारतीय नौसेना को अपने साझेदार के रूप में चुनने के लिए इंडियनऑयल को धन्यवाद देता हूं। यह बस हमारे आदर्श वाक्य को सुशोभित करेगी – ‘भारतीय नौसेना – युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के लिए तैयार बल।