इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रेसिंग कारों और बाइकों के लिए लॉन्च किया हाई-ऑक्टेन ईंधन

parmod kumar

0
40

स्टॉर्म-एक्स हाई ऑक्टेन ईंधन को भारत और अंतर्राष्ट्रीय सर्किट दोनों में मोटर रेसिंग इवेंट्स में भाग लेने वाली कारों और बाइकों को चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। आईओसी ने कहा था कि उसने दो मोटरस्पोर्ट आयोजकों के साथ आधिकारिक ईंधन भागीदार के रूप में करार किया है। जिसमें फेडरेशन इंटरनेशनेल डे मोटोसाइक्लिस्मे (FIM) और एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (ARRC) शामिल हैं। IOC इन दोनों के साथ तीन साल तक आधिकारिक ईंधन भागीदार बना रहेगा।

हाई-ऑक्टेन स्टॉर्म-एक्स ईंधन को फरीदाबाद स्थित इंडियनऑयल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर द्वारा विकसित किया गया है। इस ईंधन के पीछे का दिमाग इंडियनऑयल के चेयरमैन श्रीकांत मधव वैद्य माने जाते हैं। उन्होंने कहा, “यह ईंधन नवाचार और उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में खड़ा है। जो कड़े अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने वाले विशेष ईंधन विकसित करने की हमारी अथक खोज का प्रतीक है। यह सहयोग वैश्विक मंच पर ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह ईंधन 2G इथेनॉल सहित एडवांस्ड टिकाऊ घटकों के साथ हाई-ऑक्टेन गैसोलीन धाराओं का मिश्रण है। हाई ऑक्टेन ईंधन का इस्तेमाल फॉर्मूला वन में भाग लेने वाली रेसिंग कारों को चलाने के लिए भी किया जाता है। स्टॉर्म-एक्स को दुबई के ब्यूरो वेरिटास द्वारा प्रमाणित किया गया है।

IOC ने हाल ही में मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब के साथ भी करार किया है। इस ईंधन का इस्तेमाल चालू 2024 सीजन के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के तीसरे और चौथे दौर में भाग लेने वाली रेसिंग कारों और बाइकों को चलाने के लिए किया जाएगा। IOC पहले ही इस आयोजन के लिए 50 से ज्यादा बैरल स्टॉर्म-एक्स हाई-ऑक्टेन पेट्रोल की डिलीवरी कर चुका है।