भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी ने कैंसिल कर दी 215 से अधिक ट्रेनें, 24 जून को भी नहीं चलेंगी 130 गाड़ियां

Parmod Kumar

0
188

भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी ने 23 जून को 215 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही जानकारी दी है कि 24 जून को भी 130 गाड़‍ियां रद्द रहेंगी। गुरुवार को 218 ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ ही भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि 23 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन बदल दिया गया है और रखरखाव व परिचालन कारणों से 20 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। अगर आप भी इन दो दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको अपनी ट्रेन का स्‍टेटस चेक करके घर से निकलना चाहिए, क्‍योंकि इन दो दिनों में करीब 400 ट्रेनें अलग-अलग जगहों के लिए कैंसिल हो सकती हैं। वहीं पिछले हफ्ते ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से, आंदोलनकारियों ने कोचों में आग लगा दी और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, इसलिए प्रति दिन औसतन लगभग 400 ट्रेनों को रद्द किया गया है। बुधवार को राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने 308 ट्रेनों को रद्द कर दिया था, जिसमें मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें और यात्री ट्रेनें शामिल थीं। इसने कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द कर दिया। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार 24 जून को कम से कम 129 ट्रेनें रद्द रहेंगी।