India’s Got Latent: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में ड्रेस कटवाने पहुंचीं प्रियंका हलदर पर भड़के लोग, 15 साल का है बेटा

parmodkumar

0
6

इस वक्त समय रैना के फेमस यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर खास चर्चा है। इस शो में आईं एक महिला कंटेस्टेंट प्रियंका हलदर को इस वक्त सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। इस शो के जज पैनल में कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ भी शामिल हैं।

इस शो का बेसिक रूल ये है कि इसमें पहुंचे कंटेस्टेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने से पहले खुद को 10 में से स्कोर देना होगा। टैलेंट दिखाने के बाद जजों का एवरेज स्कोर कंटेस्टेंट्स के स्कोर से मैच करते हैं तो वो शो जीत जाएगा और उस दिन को शो टिकट सेल्स का सारा पैसा उन्हें मिल जाएगा। इसी शो में तमाम कंटेस्टेंट्स के साथ पहुंचीं प्रियंका हलदर इस वक्त लोगों के निशाने पर हैं।

कॉस्ट्यूम कटर मोहम्मद आदिल पहुंचे

इस शो में अपना परफॉर्मेंस दिखाने के लिए पहुंचे कॉस्ट्यूम कटर मोहम्मद आदिल पहुंचे और उनके साथ पहुंचीं उनकी दोस्त प्रियंका हलदर। खुद को कॉस्ट्यूम कटर बताने वाले मोहम्मद आदिल ने इस मंच पर अपना परफॉर्मेंस दिखाना शुरू किया और प्रियंका की ड्रेस की उन जगहों से काटा जिसे देख जज भी हैरान थे।

प्रियंका लाल रंग के बॉडीकॉन ड्रेस में खड़ी रहीं और आदिल ने उनके कपड़े काट डाले

एक मिनट से ज़्यादा समय तक चले अपने एक्ट के दौरान प्रियंका लाल रंग के बॉडीकॉन ड्रेस में खड़ी रहीं और देखते ही देखते उनके दोस्त आदिल मोहम्मद ने उसे कट-आउट में बदल दिया था। कुछ जज इम्प्रेस भी दिखे और कुछ ने इस कला पर कुछ तंज भी कसे। खैर, जज ने मोहम्मद आदिल से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर भी सवाल किया, जिसके बाद उन्होंने बताया कि लड़कियां उनकी लाइफ में आती हैं लेकिन गर्लफ्रेंड नहीं बन पातीं। इसपर जजों ने मजाक में ये भी कहा कि वे कपड़े काटने का टैलंट देखकर भाग जाती होगीं। इसके बाद जज ने उन्हें सलाह भी दे डाली कि आप दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड क्यों नहीं बन जाते? इसपर आदिल ने कहा कि वे अच्छे दोस्त हैं।

प्रियंका की बातें सुनकर चीख पड़े जज

खैर, यहां तक सब ठीक रहा, लेकिन जब प्रियंका ने अपनी बात जजों को बताई तो सारे सुनने वाले हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि वो शादीशुदा हैं और 15 साल के बच्चे की मां भी हैं। उनकी बात सुनकर सारे जज चीख पड़े और हैरान रह गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस एक्ट की जमकर आलोचना की है।

‘एक मां, वाइफ और बेटी के तौर पर ये फेल हैं’

एक ने कहा- एक ऑडियंस के तौर पर ये सब देखकर अच्छा नहीं लगा। एक और यूजर ने कहा- एपिसोड का सबसे दुखद पार्ट। एक और ने कहा- इनके हसबैंड के लिए बुरा फील हो रहा, ये बतौर ऑडियंस अनकम्फर्टेबल करने वाला है। वहीं एक ने कहा- एक मां, वाइफ और बेटी के तौर पर ये फेल नजर आ रही हैं। लोगों ने इन्हें मोस्ट अनकम्फर्टेबल कंटेस्टेंट बताया है। एक और ने कहा- 15 साल के बेटे के लिए मुझे बुरा लग रहा है। इस शो में प्रियंका ने ये भी बताया कि वो कौन हैं और क्या करती हैं।

प्रियंका हलदर कौन हैं?

प्रियंका हलदर ने बताया कि वो 33 साल की हैं और बंगाल से हैं जो अब मुंबई में रहती हैं।
उन्होंने केवल 12वीं तक की पढ़ाई की है और छोटी उम्र में शादी हो गई थी।
प्रियंका हलदर ने कहा कि उन्हें 15 साल का बेटा भी है
उनके पति भारतीय रेलवे में काम करते हैं, जो नागपुर में रहते हैं
उन्होंने ये भी बताया कि वो क्राइम शोज़ (क्राइम पेट्रोल) के कई एपिसोड के अलावा एएलटीटी (पूर्व में एएलटीबालाजी) पर शो ‘उठा पटक 4’ में काम कर चुकी हैं।
प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 14,500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं

नंबर वन ट्रेंड कर रहा समय रैना का शो

इस वक्त समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का 11वां एपिसोड यूट्यूब पर नंबर वन पर शो के तौर पर ट्रेंड कर रहा है। इस खास एपिसोड में दो विजेता रहे, जिनमें से एक अनमोल शर्मा हैं। उन्होंने शानदार बेली डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया और कुशाल भानुशाली, जो एक विजुअली चैलेंज्ड स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं।