आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक नई क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। 12 अगस्त को देश के सभी राज्यों के 75 हजार युवा अपने जिले के हरेक ब्लॉक से माटी और पानी लेकर इंडिया गेट पहुंचेंगे। जहां इन युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले इस यूथ फॉर मदरलैंड मेगा शो में युवाओं द्वारा लाई गई माटी और पानी का उपयोग कहां किया जाएगा अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि बताया जा रहा कि इस माटी और पानी का उपयोग सेंट्रल विस्टा में किया जा सकता है। निदेशक प्रोग्राम एसपी पटनायक द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर 12 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम यूथ फॉर मदरलैंड के मेगा शो में देश के सभी राज्यों के हर ब्लॉक से दो-दो युवाओं को अपने ब्लॉक की माटी और पानी लेकर 11 अगस्त को दिल्ली पहुंचना होगा। जहां 12 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी इन्हें संबोधित करेंगे। मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पहले देश के सभी ब्लॉकों से माटी और पानी लाने की जिम्मेदारी 15 हजार युवाओं को सौंपी गई है जो कि 11 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे। इसके अलावा 12 अगस्त को दिल्ली के नौ जिलों से 12 हजार, और आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश के 21 जिलों से 21 हजार, हरियाणा के 19 जिलों से 18 हजार, राजस्थान के छह जिलों से 6000 और मध्यप्रदेश के तीन जिलों से 3000, कुल मिलाकर इन पांच राज्यों के 48 जिलों से 60 हजार और कुल 75 हजार युवाओं को कार्यक्रम में शामिल कराने की जिम्मेदारी नेहरू युवा केंद्र सहित कई संगठनों को दी गई है। इस संगठनों को जल्द 18 से 29 वर्ष के मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और बेदाग छवि वाले युवाओं की पहचान कर उनकी जानकारी विभाग को भेजने को कहा गया है। नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी रेनू सिलग ने बताया कि 11 और 12 अगस्त को इंडिया गेट पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यूथ फॉर मदरलैंड मेगा शो का आयोजन होगा। जिसमें जिले के आठ ब्लॉक से 16 युवाओं को 11 अगस्त को अपने ब्लॉक की माटी और पानी लेकर पहुंचने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। साथ ही 12 अगस्त को पूरे जिले से 1200 युवाओं को कार्यक्रम में जाना है, जहां प्रधानमंत्री देशभर से पहुंचे 75 हजार युवाओं को संबोधित करेंगे।
नई क्रांति की गवाह होंगे भारत की माटी व पानी, 75 हजार युवा पहुंचेंगे इंडिया गेट
Parmod Kumar