इंडिगो एयरलाइंस ने दिया धोखा, बेटे का था एग्जाम, पापाजी ने 800 किमी कार ड्राइव कर पहुंचा दिया दिल्ली से इंदौर

parmodkumar

0
6

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण जहां देशभर के यात्रियों की योजनाएं बिगड़ी हैं, वहीं इसका असर हरियाणा के रोहतक जिला के मायना गांव के पंघाल परिवार पर भी पड़ा है। इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर पिता ने बेटे की बारहवीं कक्षा की प्री- बोर्ड परीक्षा के लिए 800 किलोमीटर इंदौर तक रात भर कार चलाई और बेटे को समय पर इंदौर पहुंचा दिया।

मायना गांव के युवा निशानेबाज आशीष चौधरी पंघाल इंदौर स्थित प्रतिष्ठित डेली कॉलेज में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। वे इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। 8 दिसंबर से परीक्षा शुरू होनी थी। इससे पहले 6 दिसंबर की शाम को उन्हें इंदौर के डेली कॉलेज में सम्मानित किया जाना था। दिल्ली से इंदौर की फ्लाइट पहले से ही बुक थी। ऐसे में खेल प्रेरक एवं अधिवक्ता पिता राजनारायण पंघाल उन्हें कार से दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए गए हुए थे।

इंडिगो ने कैंसल कर दी फ्लाइट
एयरपोर्ट पर जाकर पता चला कि इंदौर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसल कर दी गई है। यह खबर मिलते ही पंघाल परिवार में चिंता बढ गई। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से आशीष एक ओर जहां अवार्ड समारोह में भाग नहीं ले पाएगा, वहीं 8 दिसंबर से शुरू होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा का भी डर था। इंदौर जाने वाली टेªन में भी तत्काल सीट कंफर्म होना मुश्किल थी।

800 किमी तक चलाई कार
ऐसे में पिता राजनारायण पंघाल ने निर्णय लिया कि बेशक इंडिगो की फ्लाइट रद्द हो गई हो और ट्रेन में भी सीट कंफर्म न हो, वे बेटे को हर हाल में समय पर इंदौर लेकर जाएंगे ताकि प्री-बोर्ड परीक्षा ना छूट जाए। दिल्ली से इंदौर की दूरी करीब 800 किलोमीटर है। ऐसे में राजनारायण ने तुरंत ही निर्णय लिया कि वे खुद कार ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाएंगे। इसलिए उन्होंने रात भर कार ड्राइव की और अगले दिन बेटे को समय पर लेकर इंदौर पहुंच गए।