जिस तरह प्यार और खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, उसी प्रकार शिक्षा एक ऐसा अनमोल रत्न है, जिसे जितना बांटोगे उतना बढ़ेगा। एक समय ऐसा था जब गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग शिक्षा प्राप्त करने में असक्षम होते थे, लेकिन उन्हीं में से कुछ लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपनी व देश की उन्नति में योगदान देने के काबिल बन सकते हैं। इसी सोच के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया गरीब बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया संस्था ने करनाल में गरीब बच्चों को मुफ्त ट्यूशन देने की शुरुआत की है। संस्था द्वारा करनाल के सेक्टर-4 में बच्चों को ट्यूशन दी जा रही है। इसमें दूसरी कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है। अधिकतर बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हैं। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए संस्था की मुहिम आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। संस्था के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने मुफ्त ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया है। सेक्टर-4 में दो अध्यापक बच्चों को ट्यूशन दे रहे हैं। करीब 10 बच्चे ट्यूशन पर आ रहे है। यह बच्चे इस देश का भविष्य हैं। हमें इनके लिए आगे आना चाहिए। हमें अपने -अपने स्तर पर प्रयास करके गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए। राजेश जिंदल ने कहा कि उन्होंने सेक्टर-4 से इस मुहिम को शुरू किया है। उनके साथ काफी शिक्षित लोग जुड रहे हैं, जो इस मुहिम में उनका साथ देंगे। अब वह शहर में अन्य जगहों पर जहां गरीब बच्चे ज्यादा रहते हैं, वहां पर भी फ्री ट्यूशन देने की योजना बना रहे हैं
एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया की पहल: आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त ट्यूशन उपलब्ध करा रही संस्था
Parmod Kumar
 
  
 


















































