CHIAL के सीईओ अजय कुमार ने इस बात पर ज़ोर दिया कि चंडीगढ़ से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि कई संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं और आम लोगों की ओर से घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाने की लगातार मांग आ रही है।
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CHIAL) ने शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SBSI) से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए नई प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य उन रूट्स पर उड़ानों को बढ़ावा देना है, जहां फिलहाल सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं या बहुत सीमित हैं। इस प्रोत्साहन योजना के तहत एयरलाइंस को प्रति यात्री वित्तीय सहायता, पार्किंग शुल्क में रियायत और सुरक्षा जमा राशि के नियमों में ढील दी जाएगी। CHIAL अधिकारियों के अनुसार, इससे एयरलाइंस के लिए नए और अनसर्व्ड रूट्स पर परिचालन शुरू करना आर्थिक रूप से व्यवहार्य हो सकेगा। यह पहल एयरलाइंस के साथ दीर्घकालिक और सहयोगात्मक साझेदारी विकसित करने की CHIAL की रणनीति का हिस्सा है, जिससे क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ यात्रियों की सुविधाएं भी बढ़ेंगी।
योजना के तहत एयर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अलायंस एयर, स्पाइसजेट, अकासा एयर और स्टार एयर जैसी प्रमुख एयरलाइंस को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस जैसी आगामी एयरलाइंस को भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से परिचालन शुरू करने के लिए प्रोत्साहन दिया गया है। CHIAL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ से देश और विदेश के प्रमुख हब्स के लिए हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार समय की मांग है। उन्होंने बताया कि व्यापारिक संगठनों, विभिन्न फेडरेशनों और आम नागरिकों की ओर से लंबे समय से घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है।
कई देशों के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के तिरुवनंतपुरम और कोच्चि, उत्तर भारत के अमृतसर, कुल्लू, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, प्रयागराज, अयोध्या और जम्मू, पश्चिम भारत के नागपुर, वडोदरा, सूरत, नांदेड़ और नासिक, उत्तर-पूर्व के गुवाहाटी और बागडोगरा तथा पूर्वी भारत के रायपुर, भुवनेश्वर और रांची जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानों की भारी मांग है। अजय कुमार ने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर, बैंकॉक, मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल, लंदन, कनाडा और अन्य प्रमुख वैश्विक केंद्रों के लिए भी सीधी उड़ानों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी
उन्होंने कहा कि SBSI एयरपोर्ट, चंडीगढ़ पर इस प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य हवाई संपर्क को बढ़ावा देना और नए घरेलू व अंतरराष्ट्रीय रूट्स का विकास करना है। CHIAL अधिकारियों का कहना है कि यह योजना न केवल एयरलाइंस के लिए नए रूट्स विकसित करना आसान बनाएगी, बल्कि चंडीगढ़ को उत्तर भारत के एक महत्वपूर्ण एविएशन हब के रूप में भी मजबूत करेगी। साथ ही, इससे यात्री संख्या में वृद्धि होगी और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी।














































