नारनौल में 27 अगस्त युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली से अपने गांव नांगल काठा आ रहे थे। वह राता कलां के पास पहुंचा तो सामने से एक मोटरसाइकिल ने सीधी टक्कर मारी दी। पुलिस ने शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नारनौल के राता कलां गांव के पास पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नांगल काठा निवासी सोमदत शर्मा ने पुलिस में शिकायत दी है कि 27 अगस्त को उसका लड़का राकेश निवासी नांगल काठा व उसका दोस्त अनिल निवासी मानोता जाटान थाना कांपर (राजस्थान) मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली से अपने गांव नांगल काठा आ रहे थे। मोटरसाइकिल को उसके बेटे राकेश का दोस्त अनिल चला रहा था।
जब ये दोनों गांव राता कलां के पास पहुंचे तो सामने से एक मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और साइड में चल रहे मेरे बेटे की मोटरसाइकिल को गलत दिशा में आकर सामने से सीधी टक्कर मारी, जिससे उसके बेटे राकेश व उसके दोस्त अनिल के सारे शरीर पर काफी चोटें लगी। पुलिस वालों ने उसके बेटे राकेश व उसके दोस्त अनिल को सीएचसी अटेली में दाखिल करवाया, जिसके उपरांत हमने अपने बेटे का इलाज नारनौल में करवाया। वहां से हम अपने बेटे को इलाज के लिए उसी दिन पीजीआई रोहतक ले गए, जहां पर उसके बेटे राकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।