हरियाणा के सिरसा में कई ऐसे गांव है रामनगरियां, नानकपुर, चक साहिबा, जहां सब्जी की खेती करने वाले किसानों की सब्जियां हर रोज ख़राब हो रही है, कारण ये है कि उनको न गतो लॉक डाउन में गांव में फेरी लगाकर सब्जी बेचने दी जा रही है और न ही उनको सब्जी मंडी में घुसने दिया जा रहा है, सब्जी मंडी में उनसे सेकेट्री द्वारा जारी पास मांगा जाता है तो गांव में उनसे बीडीपीओ का पास मांगा जा रहा है, जो थोड़ी बहुत सब्जी रोड किनारे बिकती थी वह भी लॉक डाउन के चलते वाहन नहीं चल रहे हैं इसलिए उनकी हर रोज तुड़ाई वाली सब्जियां ख़राब हो रही है, सिर्फ तीन महीने के लिए जमींदार से ठेके पर जमीन लेकर सब्जी की खेती करते हैं, इस बात तीन महीने का लॉक डाउन इन किसानों पर भारी पड़ गया है, अब ये किसान भी सरकार से मदद मांग रहे हैं, जैसे ही ये मामला सड़कनामा की टीम के नोटिस में आया, वहां जाकर स्वं ये देखा और एक रिपोर्ट तैयार की, देखिये ये सड़कनामा की रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
इनकी भी सुनो! लॉकडाउन में सब्जी किसानों पर संकट, कमाई तो दूर ठेका पूरा भी नहीं होगा?
Parmod Kumar





































