विधानसभा चुनावों के लिए इनेलो ने उम्मीदवारों का किया ऐलान, गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी पार्टी

parmod kumar

0
41

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर इनेलो ने अपनी कमर कस ली है। इसी को लेकर सिरसा में इनेलो की तरफ से एक कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। इस मौके पर अभय चौटाला ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा का ऐलान कर दिया।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने पांच विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर से दिलबाग सिंह, रादौर विधानसभा सीट से श्याम सिंह राणा, बहादुरगढ़ सीट से नफे सिंह राठी के परिवार के सदस्य को चुनाव लड़वाने का काम करेंगे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि महेंद्रगढ़ से सुरेंद्र कौशिक को पार्टी टिकट देगी। वहीं अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा को लेकर उनके खिलाफ एक भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। अभय ने कहा कि उन्हें ऐलना वासियों ने बहुत प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद के लोगों ने उन्हें सरकार के खिलाफ दो बाई इलेक्शन जीताया है। अभय चौटाला ने कहा कि वे जब तक चुनाव लड़ेंगे ऐलनाबाद विधानसभा से ही लड़ेंगे|

वहीं अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी इंडिया गठबंधन की तर्ज पर हरियाणा में एक गठबंधन तैयार कर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का काम करेगी। अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है जो इंडिया गठबंधन में सहयोगी दलों के साथ संपर्क साध कर इंडिया गठबंधन की तर्ज पर हरियाणा में एक गठबंधन तैयार कर विधानसभा चुनाव लड़ने का काम करेंगे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इन सभी पार्टियों सीपीआई , सी.पी.एम., एनसीपी, शिवसेना समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग से एक संघर्ष कमेटी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस और भाजपा को इस प्रदेश से दूर करने का काम करेंगे।