लोकसभा चुनावों को ज्यादा समय नहीं रहा है, वहीं इनेलो ने सिर्फ दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। लेकिन पार्टी की ओर से अब बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी जल्द होगी।
बता दें कि 6 अप्रैल को इनेलो की कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएंगे। उसके बाद पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अभय चौटाला ने इस बात की जानकारी दी है। इनेलो सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
वहीं भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि 400 का नारा देने वाली भाजपा को कांग्रेस से उम्मीदवार उधार लेने पड़ रहे हैं। 400 पार का नारा देकर भाजपा देश की जनता को बरगला रही है, लेकिन इस बार भाजपा गठबंधन 200 सीट भी नहीं जीत पाएगा। जिस तरह से केंद्र सरकार चुनावी फायदा लेने के लिए ईडी को इस्तेमाल कर रही है उसके खिलाफ विपक्ष को एकजुट होना होगा। अगर विपक्ष एकजुट नहीं हुआ तो सभी पार्टियों के नेता जेल जाएंगे।