ताऊ की कर्मभूमि से राठी के परिवार को टिकट देने की तैयारी में इनेलो, प्रत्याशी बोले- नहीं आपत्ति

Parmod Kumar

0
76

इनेलो ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेशस्तरीय चुनाव कमेटी गठित कर रखी है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती कमेटी के चेयरमैन व उमेद सिंह लोहान, श्याम सिंह राणा, नरेश शर्मा व जसबीर ढिल्लो सदस्य के तौर पर शामिल हैं। 12 मार्च को दादरी में कमेटी ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से आवेदन मांगे थे, साथ ही कमेटी ने बैठक के लिए बुलाया था।

इसमें 10 नेताओं ने आवेदन किया, जिसमें रोहतक लीगल सेल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विनोद अहलावत, जिला अध्यक्ष नफे सिंह लाहली, महम हलका प्रधान वेद भराण, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ताजबीर शिमली व विनेश लाकड़ा युवा प्रधान रोहतक, झज्जर से जिला प्रधान जयभगवान अहलावत, युवा प्रधान प्रमोद राठी, जिला कार्यालय सचिव पवन धनखड़ व एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के परिवार से आवेदन मांगा गया है। एक सदस्य ने बताया कि कमेटी के सामने आवेदन करते समय सभी लोगों ने कहा कि वे पार्टी से लोकसभा की टिकट मांगते हैं। अगर पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की पत्नी या परिवार के किसी सदस्य को टिकट देती है तो कोई आपत्ति नहीं होगी।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र जननायक ताऊ देवीलाल की कर्मभूमि रही है। 1989 में ताऊ देवीलाल रोहतक के साथ राजस्थान के सीकर से लोकसभा सांसद बने और देश के उप प्रधानमंत्री बने। जीत के बाद ताऊ देवीलाल ने रोहतक सीट छोड़ दी। क्योंकि वे सीकर से भी सांसद थे। इसके बाद 1991, 1996 व 1998 में रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हार गए।

वहीं, महम से ताऊ देवीलाल तीन बार विधायक रहे, जबकि बादली से धीरपाल पांच बार, हसनगढ़ से बलवंत मायना तीन बार व महम से बलबीर सिंह बाली व बहादुरगढ़ से नफे सिंह राठी दो-दो बार विधायक रहे। झज्जर से दरियाव सिंह, बेरी से रघुबीर कादयान भी इनेलो विधायक रह चुके हैं। ऐसे में साफ है कि रोहतक हलके में इनेलो का जनाधार रहा है।
भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद जजपा मंथन की स्थिति में है, लेकिन प्रदेश में सभी 10 सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है। ऐसे में जिले में जजपा कार्यकर्ता आलाकमान के इशारे के इंतजार में हैं।