इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा आज शुक्रवार को पूरे हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन काटने समेत 4 अहम मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से विरोध प्रदर्शन शुरू होगा और जिला वाइज DC को ज्ञापन सौंपा जाएगा। विरोध प्रदर्शन के लिए अलग-अलग जिलों में पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी बहादुरगढ़, सुनैना चौटाला जींद और सिरसा के अलावा हर जिले में प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इनेलो प्रदेश प्रवक्ता रजवंत डहीनवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लाखों बुजुर्गों की पेंशन गलत तरीके से काट दी है। इसलिए बुजुर्ग पेंशन को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों को सम्मान के रूप में पेंशन दिलाई थी। उसी पेंशन रूपी सम्मान को भाजपा सरकार बुजुर्गों से छीनने का काम कर रही है। तरह-तरह की अड़चनें लगाकर पेंशन रोक दी गई है। इनेलो पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और इसके विरोध में आज प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। एडवोकेट डहीनवाल ने कहा कि इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ का भी विरोध किया जाएगा, क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। इन सब मुद्दों को लेकर इनेलो प्रदेशभर की जनता को जागरूक करने के साथ ही सरकार का विरोध कर रही है।
हरियाणा में इनेलो का विरोध प्रदर्शन: बुढ़ाना पेंशन काटने सहित 4 मुद्दों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन
Parmod Kumar