भगत सिंह के गांव में गूंजेगा इंकलाब जिंदाबाद

0
465

 पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा मैं संगरूर के एमपी पद से इस्तीफा दे रहा हूं।पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बन रही है। आप के भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। यह शपथ ग्रहण ऐतिहासिक होगा। पहली बार कोई सीएम राजभवन में नहीं बल्कि आम जनता के बीच शपथ लेगा। इस दिन हर तरफ बसंती रंग नजर आएगा। हर तरफ ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे गूंजेंगे। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। भगवंत मान ने लोगों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और उन्हें पीले रंग की पगड़ी, स्टोल और दुपट्टा डालकर आने का आग्रह किया है।भगवंत मान का शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक स्थान खटकड़ कलां में होने जा रहा है। शपथ ग्रहण के आयोजन 16 मार्च को होगा।