दिवाली के त्योहार को और रंगीन बनाने के लिए इंस्टाग्राम ने नए AI-आधारित Restyle Effects पेश किए हैं। इनका मकसद यूजर्स को फोटो और वीडियो में दिवाली की पारंपरिक झलक जैसे दीये, आतिशबाजी और रंगोली जोड़ने का मौका देना है। ये फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और Edits ऐप दोनों में उपलब्ध है।
Instagram: इंस्टाग्राम पर छाया दिवाली का रंग! अब फोटो और वीडियो को दीये और रंगोली से दें नया टच
parmodkumar