रेवाड़ी में इंस्टाग्राम दोस्त ने की धोखाधड़ी: इनवेस्टमेंट के नाम पर हड़पे 2.85 लाख रुपए

Parmod Kumar

0
144

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक शख्स के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके उससे 2 लाख 85 हजार रुपए ठगे गए हैं। बिजनेस में इनवेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी की गई। आरोपी के साथ उसकी एक साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, BSc स्टूडेंट गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी अभिषेक ने बताया कि एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी हैप्पी राव साहब नामक शख्स के साथ दोस्ती हुई थी। दोनों में आपस में बातचीत भी होती थी। 14 जून को गुरुग्राम के सहाय मॉल के बाहर इत्तेफाकन हैप्पी से मुलाकात भी हो गई। आरोप है कि उसी दिन हैप्पी ने अभिषेक को इंस्टाग्राम पर मैसेज करके एक बिजनेस में सिर्फ 2 हजार रुपए इनवेस्ट करके मोटे मुनाफे का लालच दिया। पहले तो अभिषेक उसकी बातों में नहीं आया, लेकिन ज्यादा प्रेशर डालने पर उसने 2 हजार रुपए UPI के जरिए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद हैप्पी ने उसके साथ खेल शुरू कर दिया। हैप्पी ने लालच दिया कि वह 50 हजार रुपए प्लस हो गया, इसका 20% कमीशन उसे देना होगा। हैप्पी ने अपना कमीशन 14195 पहले मांगा। अभिषेक उसकी बातों में आ गया और फिर उसे 14195 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद हैप्पी ने दोबारा मैसेज किया कि जिस अकाउंट में आपके पैसे ट्रांसफर करने है, वह सरकारी बैंक है। हैप्पी इसके बाद भी उससे पैसे मांगता रहा, जिससे अभिषेक को शक हो गया। अभिषेक ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर हैप्पी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।