Instagram: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया नया और बड़े ही काम का फीचर, बढ़ जाएगी DM की सिक्योरिटी !

parmodkumar

0
15

DMs में मैसेज रिक्वेस्ट की छंटनी

एक वीडियो में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने क्रिएटर्स के लिए डीएम में छंटाई और फिल्टरिंग फीचर्स के रोलआउट की पुष्टि की। क्रिएटर्स अब मैसेज रिक्वेस्ट को दो श्रेणियों के आधार पर छांट सकते हैं, हाल ही में आए मैसेज और फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर। यदि वे केवल विशेष प्रकार के अकाउंट्स से प्राप्त मैसेज रिक्वेस्ट देखना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम ने इसके लिए फिल्टरिंग विकल्प भी पेश किए हैं।
अब क्रिएटर्स डीएम में मैसेज अनुरोधों को देख सकते हैं जैसे कि केवल वेरिफाइड अकाउंट्स, व्यवसायों, अन्य क्रिएटर्स या सब्सक्राइबर्स से। मोसेरी के अनुसार, यह फीचर क्रिएटर्स को “आसानी से उन मैसेज को ढूंढने में मदद कर सकता है जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहते।”