सिरसा जिले में कॉटन की फसल के खराबे का बीमा क्लेम ना मिलने के चलते आज किसानों ने रोष मार्च निकाला, उसके बाद लाल बत्ती चौक पर पुतला फूंकते हुए जाम लगा दिया, उधर, इसकी सूचना पाकर कृषि विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे, अफसर ने कहा कि हमारी यहां आने से पहले कम्पनी से बात हुई है, कल आप अपने खाते चैक कर लेना, पैसा डल जाएगा, उसके बाद अपनी मांग को लेकर किसानों और अफसरो में बातचीत का दौर चलता रहा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट
बीमा क्लेम: किसानों ने किया रोड जाम, अफसर बोले: कल खाते चेक कर लेना, पैसा डाल देंगे!
Parmod Kumar