हरियाणा के हिसार में अक्तूबर 2022 तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित होगा

Parmod Kumar

0
647

हरियाणा के हिसार में अक्तूबर 2022 तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित होगा। इसके बाद हवाई जहाज आवागमन करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित एयरपोर्ट की प्रगति समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रन-वे मई 2022 व लाइटिंग का कार्य आगामी सितंबर तक पूरा हो जाएगा। हिसार के विकास के लिए कमेटी गठित की गई है। इससे शहर को सुव्यवस्थित तरीके से विकसित किया जाएगा। हिसार एयरपोर्ट पर आने व जाने के लिए मिर्चपुर व डुंडूरपुर पर क्लोवर कनेक्टिविटी का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इससे सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा।

एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। दो अलग-अलग टर्मिनलों का निर्माण किया जाएगा। दिसंबर अंत तक इनका डिजाइन तैयार होगा। इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट पर ट्रेन या मेट्रो सुविधा प्रदान करने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। इससे कारगो सुविधा आसान होगी। एयरपोर्ट पर एक मैन्युफेक्चरिंग हब भी प्रस्तावित किया गया है।
यहां पर विशेष प्रकार के उद्योग स्थापित होंगे व युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों ने बालसंमद की कैनाल के डायवर्जन, एयरपोर्ट के लिए बिजली स्टेशन की स्थापना व विभिन्न बिजली लाइन के स्थानांतरण के संबंध में भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को जल्द पूरा करें। उन्होंने एयरपोर्ट पर सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विधायक कमल गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे। कृषि मंत्री जेपी दलाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।