19 मार्च को पंचकूला के इंदरधनुष स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद आयोजित होने जा रही है, ये सातवां अधिवेशन है, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां और पीएस कलवानियां ने कैथल में दी सड़कनामा के साथ खास बातचीत में इस संसद को लेकर कई बड़े खुलासे किये है, कहा है इस संसद में चिंतन होगा कि आखिर देश का नेतृत्व करने वाली कौम आज क़तार में कैसे है? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सम्पत जाखड़