राहुल गांधी ने अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव ढकोला के मतदाताओं की सूची में भी गड़बड़ी का दावा किया। कहा कि इसमें गुरसल नाम की महिला के फोटो को गांव के 100 से अधिक वोटरों पर दर्शाया गया है। ढकोला में पड़ताल के दौरान हकीकत कुछ और ही निकली।
दरअसल, जिस महिला के फोटो को गुरसल बताकर दावा किया जा रहा है वह चरणजीत कौर हैं। चरणजीत कौर का फोटो 100 से अधिक मतदाताओं के नाम के आगे वोटर लिस्ट में लगा है। विधानसभा चुनाव में चरणजीत कौर ने अपना वोट भी दिया था।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कई बार वोटर लिस्ट में संशोधन की मांग की लेकिन किसी ने संशोधन तक नहीं किया। इस बारे में चरणजीत कौर ने बताया कि वह 96 नंबर मकान में रहती हैं। कुछ समय से पास के ही गांव धुराला में घर बनवा लिया है।
दो साल पहले बेटे हैप्पी ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था। उसी दौरान हमें पता चला कि मेरा फोटो तो किसी गुरसल नाम की महिला के नाम के आगे लगा है। जब गांव की पूरी मतदाता सूची देखी तो 100 से अधिक लोगों के नाम के आगे मेरा फोटो था।
परिजनों ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों से संशोधन के लिए कहा था लेकिन आज तक संशोधन नहीं हुआ। अब जो लोग वोट डालते हैं उनके नाम और दूसरी आईडी को देखकर पीठासीन अधिकारी अन्य ग्रामीणों से वोट डलवाते हैं।
ढकोला में राजस्थान के घुमंतू जनजाति के चार परिवार रहते हैं। उन्हीं में से एक परिवार में बुजुर्ग महिला गुरसल रहती है। उन्होंने बताया कि ढकोला में उनका परिवार 30 साल पहले आया था। उनका वोटर कार्ड भी बना हुआ है। वहीं इसी मतदाता सूची में सीमा नाम की महिला भी है जो गुरसल की बेटी है। गुरसल ने बताया कि बेटी सीमा की शादी तो 15 साल पहले मुस्तफाबाद में कर दी थी। गांव के मतदाताओं की सूची में नाम तो बेटी है मगर गुरसल व उनके परिवार ने दावा किया कि वह वोट यमुनानगर में ही डालती है।













































