कुलदीप बिश्नोई को दिया JJP में आने का निमंत्रण : दुष्यंत बोले- बिश्नोई आते हैं तो स्वागत करेंगे

Parmod Kumar

0
134

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई को जननायक जनता पार्टी में आने का निमंत्रण दिया है। मंगलवार को हिसार में कबीर छात्रावास में संत कबीर जयंती पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दुष्यंत ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई अगर जेजेपी में आते है तो स्वागत करेंगे। कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से निष्कासन के बाद भाजपा में जाने की चर्चाएं चल रही हैं। इसी को लेकर जजपा भी अब उनको अपने पाले में लेने को तैयार है। हिसार में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को जेजेपी में आने का ऑफर है। अगर जेजेपी में आते है तो स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी में लेने का निर्णय बीजेपी करेगी। कुलदीप ने राज्यसभा में वोट देकर कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम किया हैं। उन्होंने निकाय चुनाव के बारे में कहा कि जेजेपी और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और माहौल सकारात्मक है।