IPL 2025: 27 करोड़ में से कितना पैसा आएगा ऋषभ पंत के हाथ, चोटिल होने और नहीं खेलने पर भी क्या मिलेगा पूरा पैसा….

parmodkumar

0
3

भारतीय टीम के सितारे इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 मेगा ऑक्शन में छाए रहे। टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों पर भी टीमों ने खूब पैसा बहाया। स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरा खजाना खोल दिया था। उसने 27 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर टीम में जोड़ लिया है। LSG के मालिक संजीव गोयनका ने बोली बेस प्राइस से शुरू की थी और आखिरी तक लगाते रहे। फाइनली 27 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदने में कामयाबी हासिल की।

लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआत टक्कर देने की कोशिश की। 11 करोड़ जब बोली पहुंच तो विराट कोहली की टीम ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद जंग में सनराइजर्स हैदराबाद उतरी। दोनों टीमों के बीच आखिरी बोली 20.75 करोड़ रुपये की लगी, जिस पर दिल्ली कैपिटल्स ने मोर्चा संभाला। उसने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए अपने पूर्व कप्तान को लेना चाहा, लेकिन लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका अलग ही मूड में थे। उन्होंने अचानक बिड को 20.75 करोड़ से 27 करोड़ बोल दिया, जिस पर दिल्ली ने हाथ पीछे खींच लिए।

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत
यह पहला मौका है, जब किसी खिलाड़ी को आईपीएल में इतने पैसे में खरीदा गया है। इस बारे में संजीव गोयनका ने कहा- हमने ऋषभ पंत के लिए 26 करोड़ रखे थे। हम चाहते थे कि वह हमारे साथ रहें, लेकिन नीलामी में राशि 27 करोड़ तक पहुंच गई। यह थोड़ा ज्यादा है, लेकिन हम खुश हैं। दूसरी ओर, ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने आईपीएल करियर की पहली फ्रेंचाइजी को अलविदा कह दिया।

ऋषभ पंत के 27 करोड़ में से कितना टैक्स कटेगा?
रोचक बात यह है कि 27 करोड़ रुपये पर हर किसी की आंखें फटी रह गई हैं। वाकई में यह सपने की तरह है भी। अब इस बात पर बहस है कि क्या 27 करोड़ पूरे ऋषभ पंत के खाते में आएंगे या कुछ राशि कटेगी भी। एक रिपोर्ट की मानें तो विकेटकीपर को मिलने वाली राशि भारतीय सरकार 8.1 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में काट लेगी। इस तरह से ऋषभ पंत के अकाउंट में 18.9 करोड़ रुपये ही आएंगे। इसका मतलब है कि पंत लगभग 30 प्रतिशत आयकर देंगे – 10 प्रतिशत प्रति वर्ष।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बनेंगे ऋषभ पंत?
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतनी रकम देकर खरीदा है तो माना जा रहा है कि वह टीम के कप्तान बनेंगे। हालांकि, केएल राहुल की रवानगी के बाद टीम ने 21 करोड़ रुपये में निकोलस पूरन को रिटेन किया था। वह विदेशी लीग में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी करते हैं, लेकिन वह बैकअप विकल्प के तौर पर रहे होंगे।