IPL ऑक्शन-डे से पहले ही लग गई बोली, इन टॉप-5 प्लेयर्स का लगा जैकपॉट

parmodkumar

0
2

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने वाला है। ऑक्शन से पहले भारत के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक ऑक्शन करवाया। ऐसे में फैंस ने सभी 10 टीमों के लिए बिड किया। आइये जानते हैं इस मॉक ऑक्शन में कौनसे 5 प्लेयर्स सबसे ज्यादा महंगे रहे।

ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन इस मॉक ऑक्शन में भी सबसे ज्यादा डिमांड में रहे। उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 करोड़ रुपये में खरीदा। ग्रीन 16 दिसंबर को भी सबसे महंगे बिक सकते हैं।

ऑलराउंडर के तौर पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने मॉक ऑक्शन में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को अपने साथ जोड़ा। लिविंगस्टोन को केकेआर ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

मॉक ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि केकेआर से ही वेंकटेश रिलीज हुए हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी उनको फिर से खरीद सकती है।

भारत के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर भी मॉक ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई। उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर भी मॉक ऑक्शन में बोली लगी। उनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा।