आईपीएल : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया।

Parmod Kumar

0
475

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आइपीएल 2021 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने डुप्लेसिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बनाए। पंजाब किंग्स को जीत के लिए 135 रन का टारगेट मिला। दूसरी पारी में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए और मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। केएल राहुल ने अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई और नाबाद 98 रन की पारी खेली। वहीं प्लेआफ में पहुंचने के बाद एम एस धौनी की सीएसके को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब को जीत बेशक मिल गई, लेकिन अब उसकी प्लेआफ में पहुंचने की संभावन लगभग खत्म हो गई है। पंजाब के 14 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक है और ये टीम अभी पांचवें स्थान पर है तो वहीं सीएसके 14 मैचों में 9 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

पंजाब की पारी, कप्तान केएल राहुल का अर्धशतक

पंजाब का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के तौर पर गिरा जिन्होंने 12 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। मयंक को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया तो वहीं सरफराज खान को भी शार्दुल ठाकुर ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पंजाब का तीसरा विकेट शाहरुख खान के तौर पर गिरा और 8 रन पर वो चाहर का शिकार बने। कप्तान केएल राहुल ने 42 गेंदों पर 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए तो वहीं एनरिकेज 3 रन बनाकर नाबाद रहे।