सिंचाई विभाग के अफसरों ने उखाड़ी पाइप, घग्गर नदी के तटबंध के नीचे डाली थी अवैध पाइप!

Parmod Kumar

0
570

हरियाणा के सिरसा जिले के ओटू हेड के पास सिंचाई विभाग के अफसरों ने आज अवैध पाइप उखाड़ डाली, कई जेसीबी की मदद से सुबह ही विभाग के अफसर घग्गर नदी पर पहुंचे थे, सबसे पहले विभाग ने गांव बनसुधार के पास लगी अवैध पाइप को उखाड़ दिया, उसके बाद गांव अबूतगढ़ और धनूर के पास लगी अवैध पाइप को भी उखाड़ दिया, यहां किसानों ने दो बड़ी पाइप डाली हुई थी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अधिकारी अजीत हुड्डा ने बताया की विभाग ने तीनों जगह पर लगी अवैध पाइप उखाड़ दी है, अब भी अगर कोई किसान वैध पाइप लगाएगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह