UPSC की तैयारी के दौरान मुलाकात, अब करने जा रहे शादी, कौन हैं IRS अधिकारी खुशबू ओबेरॉय और राहुल सांगवान

parmodkumar

0
130

चंडीगढ़: दिल्ली की 2023 बैच की आईआरएस अधिकारी खुशबू ओबेरॉय और हरियाणा के भिवानी से ताल्लुक रखने वाले आईआरएस अधिकारी राहुल सांगवान जल्द ही वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की मुलाकात दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान हुई थी, जो समय के साथ दोस्ती से मजबूत रिश्ते में बदल गई। अब यह रिश्ता शादी के रूप में एक नया मुकाम हासिल करने जा रहा है। परिवार की जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी को दिल्ली के एक होटल में दोनों की रिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में दोनों परिवारों के करीब 100 करीबी लोग शामिल होंगे। समारोह को सादगीपूर्ण लेकिन पारिवारिक रखने का फैसला लिया गया है।

कौन हैं खुशबू ओबरॉय
खुशबू ओबेरॉय नई दिल्ली की रहने वाली हैं और एक बिजनेस परिवार से आती हैं। उनके पिता संजीव ओबेरॉय दिल्ली में होटल, बैंक्वेट हॉल और मैरिज गार्डन का व्यवसाय करते हैं। खुशबू ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज से होम साइंस में बीएससी की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह आईआरएस (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) में प्रोबेशनर के रूप में सेवाएं दे रही हैं। खास बात यह है कि खुशबू अपने परिवार से पहली सरकारी अधिकारी हैं। यूपीएससी चयन के दौरान उन्हें आईपीएस का विकल्प भी मिला था, लेकिन उन्होंने आईआरएस को चुना।

कौन हैं राहुल सांगवान
वहीं, राहुल सांगवान का परिवार हरियाणा के भिवानी जिले के मिताथल गांव में रहता है, जबकि उनका मूल गांव चरखी दादरी जिले का चरखी गांव है। राहुल के पिता नीर सांगवान गांव में एक स्कूल का संचालन करते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं, जबकि उनकी मां उर्मिला आंगनवाड़ी वर्कर हैं। राहुल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भिवानी से प्राप्त की और हर कक्षा में शानदार अंक हासिल किए। राहुल सांगवान ने न केवल यूपीएससी में 508वीं रैंक हासिल कर आईआरएस चुना, बल्कि इससे पहले हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा में भी 27वीं रैंक प्राप्त की थी और गुरुग्राम में ट्रेनिंग पूरी की थी। दोनों अधिकारी एक ही बैच के हैं और फिलहाल दिल्ली में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।