हरियाणा का सिरसा जिला जिसकी सीमा पंजाब और राजस्थान से लगती है, पिछले कई सालों से यहां पर चिट्टा का नशा काफी फल फूल रहा है, यहां के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही है, मंत्री और सांसद जी ने चुनाव के वक्त युवाओं के लिए लम्बे चौड़े वायदे भी किये लेकिन मिला क्या? आज सड़कनामा की टीम राजस्थान रोड पर बसे गांव नाथूसरी कलां में पहुंची है, यहां पुराने समय से वॉलीबाल के खिलाड़ी रहे हैं, आज भी यहां एक सौ से अधिक खिलाड़ी हर रोज अभ्यास करते हैं, लेकिन खिलाडियों को सुविधाएं नहीं है, न कोच है, न बॉल, न ही डाइट और ना ही मैदान. खेल मंत्री संदीप सिंह को भी कई बार मोबाइल फोन के जरिये बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी, अपने बल बुते यहां के खिलाड़ी हरियाणा के लिए गोल्ड लेकर आ रहे हैं, जानिए क्या है इन खिलाडियों का मलाल? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
SHOW LESS