हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रिसालियाखेड़ा में मनोहर सरकार में 100 से अधिक युवाओं को मिली है सरकारी नौकरी, हर भर्ती में दर्जनों युवा ले रहे हैं भाग, कोचिंग का बढ़ गया क्रेज, गांव के युवा अब कोचिंग लेने पहुँच रहे हैं दूसरे शहरों में, यहां अब सरकारी नौकरी को लेकर प्रतिस्पर्धा, जानिए आखिर क्यों हो रहे हैं तेज़ी से सरकारी नौकरी में भर्ती, कभी इनेलो का गढ़ होता था रिसालियाखेड़ा, अब भाजपा सरकार की तारीफ करते नहीं थकते लोग, ज्यादातर गरीब परिवारों के बच्चों को मिली है नौकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कर चुकें है तारीफ, सड़कनामा की टीम पहुंची इस गांव में, युवाओं से लेकर बुजुर्गों से बातचीत की, कई ऐसे घरों में भी गए जहां के बच्चों को हाल ही में सरकारी नौकरी मिली है, देखिये the sadaknama की ये ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
इस गांव में तेज़ी से सरकारी नौकरी में भर्ती हो रहे युवा, कोचिंग लेने दूसरे शहर जा रहे
Parmod Kumar