हरियाणा के सिरसा जिले के गांव गुडियाखेड़ा को ओलावृष्टि और बारिश के मुआवजे की गिरदावरी से अलग क्यों रखा गया है, गांव के मुखिया किसान आज डीसी से मिलकर उनके गांव को शामिल करने के लिए पहुंचे, कहीं राजनितिक कारण तो नहीं क्योंकि ये गांव इनेलो समर्थित रहा है, इसके साथ सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को इनेलो के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने गोद भी लिया गया था, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
इस इनेलो समर्थित गांव को ओलावृष्टि गिरदावरी से अलग क्यों रखा गया? डीसी से मिले गांव के मुखिया किसान
Parmod Kumar









































