इस खरीद केंद्र में किसानों पर दोहरी मार, गेहूं में मिक्स हो रहा क्रेशर और लग रही चपत!

Parmod Kumar

0
634

हरियाणा के सिरसा जिले के रसूलपुर थेड़ी खरीद केंद्र पर सफाई नहीं होने से किसानों के गेहूं में मिक्स हो रहा है क्रेशर, कई किसानों को लग चुकी है चपत, 50 किलोग्राम और बैग के नाम पर 800 ग्राम तोलने के आरोप, मजदूरों ने माना फिर मुकरे, गड़बड़झाले की बू, मार्किट कमेटी एक सचिव के नोटिस में डाला मामला, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।