इस राज्‍य में हजारों पदों पर Sarkari Naukri को हरी झंडी, 28 हजार नौकरियों के दिए आदेश जारी

Bhawana Gaba

0
550

गुजरात में सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो ऐसे 8 हजार पदों पर शीघ्र नियुक्ति के साथ आगामी 5 माह में 20 हजार पदों पर भर्ती करने का भी मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री रुपाणी ने एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में गुजरात पब्लिक सर्विक कमिशन, पंचायत सेवा पसंदगी मंडल,पुलिस, सामान्‍य प्रशासन, शिक्षा विभाग सहित सरकार के विविध विभागों में रिक्‍त पदों पर भर्ती के निर्देश दिये हैं। रूपाणी ने कहा विविध सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी ऐसे 8 हजार पदों के लिए अभ्‍यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएं साथ ही आगामी 5 माह में विविध विभागों के 20 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए। रुपाणी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया में व्‍यवधान उत्‍पन्‍न हुआ है इन पदों पर भर्ती के लिए भी हालात सामान्‍य होते ही भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। रूपाणी ने कहा कि बीते चार साल में राज्‍य में करीब सवा लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। हाल ही कांग्रेस ने युवाओं को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदेशव्‍यापी मिस कॉल अभियान भी शुरू किया था। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि राज्‍य में बीते एक दो साल में ही राज्‍य में 50 से अधिक विभाग व सार्वजनिक निगमों में 38 हजार से भी अधिक पदों पर भर्तीयां अटकी पडी है, प्रदेशके युवाओं को इन पदों पर शीघ्र नौकरियां दी जानी चाहिए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here