हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि गेहूं की फसल की खरीद शुरू होने वाली है। सरकार कह रही है कि फसल खरीद में देरी होने पर वो किसानों को बोनस देगी। अगर सच में सरकार बोनस देने जा रही है तो इसका लिखित में नोटिस आगामी 20 तारीख से पहले भेजे ताकि सरकार की इस बात से किसान निश्चिंत हो सकें। आज सरसों की चल रही खरीद के चलते हैबूआना,ओढ़ा, नुहियावाली, बनवाला और रिसलियाखेड़ा गांव में बने खरीद केंद्र का निरीक्षण करते हुए कही। खरीद केंद्र पर किसानों को कोई परेशानी न आए इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने उपरोक्त केन्द्रों पर जा कर किसानों और अधिकारियों से चल रही खरीद के विषय में जानकारी ली। किसानों ने विधायक के संज्ञान में लाया गया कि अभी भी सरकार की तरफ से कोई पूरी जानकारी नहीं मिल रही कि कितनी फसल किसान एक साथ ला सकता है। सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी न होने के चलते किसानों को फसल लाने के लिए 20-20 किलो के टोकन दिए जा रहे हैं। जिस पर विधायक ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जो आदेश जारी किए गए हैं सरकार उसकी जानकारी अधिकारियों एवम् किसानों को स्पष्ट रूप से दे ताकि असमंजस की स्थिति न बने। और किसानों को कोई परेशानी न हो, किसानों ने फसल में नमी की समस्या के चलते फसल खरीद न होने की बात कही। जिस पर विधायक ने उच्चाधिकारियों से बात कर किसानों को आ रही इस समस्या के उचित समाधान करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को नमी कम करने के लिए पंखा आदि उपकरण खरीद केंद्र में लगाने को कहा ताकि नमी के चलते इस लॉकडाउन में किसानों को बार बार चक्कर न लगाने पड़ें। विधायक ने कहा कि उनकी मांग पर सरकार ने नुहियावाली में जो खरीद केंद्र खोला है उस पर अभी फसल खरीद शुरू न होने के कारण आस्मंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने इस खरीद केंद्र को खोला था तो अब तक वहां खरीद क्यों नहीं शुरू करवाई गई? अगर सरकार ने इस खरीद केंद्र को रद्द किया है तो किस आधार पर रद्द किया है? सरकार इस खरीद केंद्र में खरीद शुरू न करवा कर किसानों से खिलवाड़ कर रही है। किसान पिछले तीन दिन से वहां आस लिए बैठे हैं कि उनकी फसल की खरीद की जाएगी। सरकार के यूटर्न से इस बात का पता चलता है कि वो किसानों के प्रति कितनी गंभीर है।विधायक ने सरकार से मांग की कि बिना देरी इस खरीद केंद्र पर सरकार फसल खरीद का काम शुरू करवा कर किसानों को राहत देने का काम करे। गांव बनवाला में बने खरीद केंद्र में किसानों ने तिरपाल और पीने के पानी से सम्बन्धित कई समस्याएं विधायक के सामने रखी जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने अधिकारियों से बात कर तुरंत इसका समाधान करने को कहा। विधायक के समक्ष खरीद करते समय किसानों से पैसे लिए जाने की बात भी रखी गई जिस पर विधायक ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर ऐसी कोई शिकायत दोबारा सुनने को मिली तो अधिकारी इसका खामियाजा भुक्तने को तैयार रहें। देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।