ISC बोर्ड की और से भी रविवार शाम को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। ISC बोर्ड के परीक्षा परिणामों में भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड दिया। करनाल की अंजली ने मेडिकल स्ट्रीम में 98.8% अंक प्राप्त करके प्रदेश में अच्छा रैंक हासिल किया है। शाम को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अभिभावक व विद्यार्थी अध्यापकों व अपने दोस्तों को फोन पर बधाई देते नजर आए। बता दें कि करनाल जिले में मात्र आदर्श स्कूल ही ऐसा है, जो ISC बोर्ड से है। एक सप्ताह पहले ही बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया थ,। जिसमें स्कूल का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था। वहीं रविवार शाम को बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया, जिसमें स्कूल का परीक्षा परिणाम 99.9 प्रतिशत रहा। मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श स्कूल की छात्रा अंजली ने मेडिकल संकाय में 98.8 फीसद अंक हासिल कर प्रदेश में भी पहला रैंक हासिल किया है। अमनप्रीत कौर 98 फीसदी अंक लेकर जिले में दूसरे स्थान पर रही। वहीं खुशी सांगवान ने 96.4% अंक प्राप्त करके जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। नितिन कुमार ने 95.6%, आलोक ने 94.2, सिमरन ने 93.8, मुस्कान 92.6, प्रियांशी ने 91.2, तमन्ना ने 91.2, केतन चौधरी 90.8, नवजीत कौर 90.8 अंक हासिल करके स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। आदर्श स्कूल निदेशक मनसिमर सिंह व स्कूल की संयुक्त निदेशिका एना ने कहा कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से विद्यार्थियों का परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 दोनों ही परीक्षाओं के आधार पर किया गया है। मूल्यांकन के भी अंकों को छात्रों के अंतिम परिणाम के साथ जोड़ा है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी अव्वल विद्यार्थियों की मेहनत से प्रदेश में करनाल का नाम रोशन हुआ है।
ISC बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम जारी: करनाल की अंजली ने मेडिकल स्ट्रीम में प्राप्त किये 98.8% अंक
Parmod Kumar