दिवाली के मौके पर रिलीज ‘सिंघम अगेन‘ और ‘भूल भुलैया 3‘ ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। इन 14 दिनों में आंकड़ों में बड़ा उलटफेर हुआ, खासक दूसरे हफ्ते में, जहां कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ने अजय देगवन की एक्शन फिल्म को तगड़ी मात दी है। यह काफी दिलचस्प है, क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ की फेस वेल्यू ‘भूल भुलैया 3’ से बहुत अधिक थी। लेकिन बावजूद इसके दूसरे हफ्ते में मंजुलिका और रूह बाबा की जोड़ी ने पुलिसिया सितारों की फौज से 10 करोड़ रुपये अधिक की कमाई की है। इतना ही नहीं, बीते 9 दिनों से ‘भूल भुलैया’ हर दिन छोटे-बड़े अंतर से ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ रही है।
‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
दूसरी ओर, ‘भूल भुलैया 3’ ने अपनी रफ्तार कायम रखी है। गुरुवार को फिल्म ने 4.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक दिन पहले बुधवार को इसने 3.85 करोड़ रुपये कमाए थे। दो हफ्तों में देश में फिल्म का टोटल बिजनस 216.10 करोड़ रुपये का है।
‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
14वें दिन गुरुवार को ‘सिंघम अगेन’ ने खुद को संभाला है। इसने बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी 3.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 220.50 करोड़ रुपये !
‘कुंगवा’ की रिलीज से नहीं पड़ा कोई खास असर
गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी की ‘कंगुवा’ भी रिलीज हुई है, लेकिन इसका जोर हिंदी में बहुत ज्यादा नहीं है। लिहाजा, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। हां, यह जरूर है कि दो हफ्तों में कार्तिक की फिल्म ने 150 करोड़ के बजट को पार कर 66 करोड़ रुपये का मुनाफ कमा लिया है और सुपरहिट बन चुकी है। लेकिन ‘सिंघम अगेन’ अभी तक अपने 375 करोड़ के बजट का 58% ही निकाल पाई है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘सिंघम अगेन’ ने दो हफ्तों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 337 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि ‘भूल भुलैया 3’ ने 337.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कारोबार किया है।