फाइनैंस कराना बेहद आसान, एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद इतनी होगी EMI !

parmod kumar

0
31

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार है और इस साल बीते 6 महीनों में वैगनआर की करीब एक लाख यूनिट बिकी है। किफायती कीमत में अच्छा लुक, धांसू स्पेस और जबरदस्त माइलेज की वजह से वैगनआर लोअर मिडिल क्लास लोगों की फेवरेट कार बन गई है। हालांकि, अब लोन लेकर कार खरीदने का चलन बढ़ गया है !

 

सबसे पहले आपको मारुति वैगनआर के बारे में बता दें तो इस फैमिली हैचबैक में 998 सीसी से लेकर 1197 सीसी तक का इंजन लगा है, जो कि 55.92 बीएचपी से लेकर 88.5 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, वैगनआर अलग-अलग इंजन ऑप्शन में 89 न्यूटन मीटर से लेकर 113 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट करता है।